Ipl के बारे में मैथ्यू हेडन ने भविष्यवाणी कि 2022 मे ये टीम चैम्पियन बनेगी

 आईपीएल कि शुरआत हो चुकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडन भविष्वाणि कि है।

आईपीएल 15 वी सीज़न कि शुरुआत हो चुकी है। और बड़े है जोरो शोरो से चल रही है। जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे फैन्स का रोमांच भी बढ़ रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने आईपीएल को लेकर अपना अनुमान व्य कर रहे है और वर्तमान में खेलने वाली टीमो मे कोंसी टीम चैम्पियन बनेगी ये बताया ?

CSK जीतेगी आईपीएल का टाइटल

ऑ्ट्रेलियाई धाकड़ पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि चार बार आईपीएल का टाइटल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स कप्तानी में फेरबदल के बावजूद 2022 मे हो रही आईपीएल सीज़न में डिफेंड करने में सक्षम है। चेन्नई को पहेली और दूसरी मैच मे हर का सामना करना पड़ा क्यूंकि उनके बल्लेबाज और गेदबाज दोनो ही फ्लॉप रहे थे।

CSK अपने पॉइंट टेबल मे खाता खोलने उतरेगी मैदान में

CSK कि टीम रविन्द्र जडेजा के नेतृत्व में रविवार को पंजाब किंग्स के सामने खेलने उतरेगी मैदान में।उनकी नजर पहली जीत पर होगी। मैथ्यू हेडन आगे बताया कि उनको शुरुआती दो मैचों कि हार से निराश नहीं होगी  

रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम के लिए एक अच्छी खबर है। चेन्नई के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पहले मैच में तो रन नहीं बना सके, लेकिन उनके पास काफी अनुभव है. मुझे विश्वास है कि यह टीम अगले मैच में वापसी करेगी। हेड ने कहा- पहले मैच में मोइन अली आउट हुए थे लेकिन दूसरे मैच में उनकी वापसी होगी।


टिप्पणियाँ