Vivo का ड्रोन कैमरा फोन,आनेवाले वक्त मे।
आनेवाले वक्त मे vivo ला रहा है स्मार्टफोन मे ड्रोन कैमरा
• आपने स्मार्टफोन तो देखे ही होंगे अलग अलग मॉडल अलग अलग फीचर्स के साथ मे और मोबाइल कंपनियां बी कुछ ना कुछ अपडेट करती रहती है अपनी प्रोडक्ट में किसी कंपनिके मोबाइल का कैमरा अच्छा होता है तो किसी का प्रोसेसर सब कि अपनी अलग पहचान होती है।इस बार vivo ने आनेवाले वक्त मे अपने मोबाइल कि कुछ अपडेट दी जिसमें उनका स्मार्टफोन तो होगा पर उसके साथ मे आएगा एक छोटा सा ड्रोन जोकि मोबाइल मे ही फिट रहेगा। इस सोशियल मीडिया के ज़माने में लोग अपडेट रहना पसंद करते हैं।इसलिए उनको फोटो का बहुत शोक होता है।उनके लिए ये vivo फ्लाइंग कैमरा फोन बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है।स्मार्टफोन में अगर कोई नई तकनीक पेश की जाती है तो ग्राहक उसका स्वागत करते हैं। ऐसे में अब चीनी कंपनी वीवो भी कुछ ऐसी ही तकनीक लेकर आ रही है, जिसके बारे में सुनकर ग्राहक काफी खुश नजर आ रहे हैं। वीवो ने एक पेटेंट फाइल किया है जिसमें बताया गया है कि कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन ला रही है जिसके अंदर एक छोटा ड्रोन दिया जाएगा और यह कैमरे की तरह काम करेगा। यानी आपके हैंडसेट से टेक ऑफ करने के बाद यह हवा में जाएगा और एक परफेक्ट सेल्फी लेगा।वीवो ड्रोन कैमरा फोन
• , LetsGoDigital द्वारा इस खबर का खुलासा किया गया है, जिसमें पेटेंट के बारे में कहा गया है कि, कैमरा वीवो ड्रोन कैमरा फोन से बाहर निकल जाता है और चार लघु रोटार की मदद से घूमता है जो बोर्ड पर लगे होते no हैं इसमें आपको इंफ्रारेड सेंसर भी मिलते हैं, जिससे रोटर बिना किसी व्यवधान के चल सकता है। वस्तु को मत मारो। वहीं, रोटर में दो कैमरे हैं जो नी बेहतरीन तस्वीरें देंगे। तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि आपको अपने फोन से रोटर निकालकर कैमरा सेट करना है। लेकिन अगर यह सिंगल बटन से निकलकर आसमान में चला जाता है तो इससे यूजर्स को काफी मदद मिलेगी।
इस तरह होगा कंट्रोल
आपको बता दें कि इस ड्रोन को एक ऐप के जरिए कंट्रोल किया जाएगा जो हमारे स्मार्टफोन में ही होगा। इसकी मदद से आप इसकी पोजीशन बदल सकते हैं और फोटो खींच सकते हैं। हालांकि, वीवो ने अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है। वीवो ड्रोन कैमरा फोन स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमें इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन एक बात तय है कि यह इस तकनीक के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी इस वीवो ड्रोन कैमरा फोन में खास तकनीक का इस्तेमाल करने वाली है। इसमें एक फॉलो मोड मिलेगा जो यूजर के साथ चलते हुए इसे अपने आप उड़ने में मदद करेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें कुछ एयर जेस्चर भी दे सकती है। हालांकि, कंपनी द्वारा दायर पेटेंट में इसका जिक्र नहीं है। कंपनी फोन लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि वीवो के इस डिजाइन से अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि भविष्य में हमें बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन देखने और इस्तेमाल करने को मिल सकते है।
Vivo flying dron कैमरा फोन रिलीज़ डेट
Vivo drone camera फोन कब जारी किया जाएगा, इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक शब्द नहीं है। हमारे अज्ञात स्रोतों के अनुसार, वीवो ड्रोन कैमरा फोन इस साल की (26 अगस्त 2022) में जारी किया जाएगा।
vivo drone कैमरा फोन कि विशेषताएं
Brand vivo
Model. Vivo drone camera phone
Launch date. 22 december
Status. Rumoured
Body dimensiom. 147.3 x 71.3 x 7.6 mm
Weight. 228g
Display type. Super AMOLED
Size. 6.84 inches
Resolution. 1440x3100 pixels
Aspect ratio. 20.8
Pixel density. 410 pixel per inch
Touch screen. Multi-touch,touchscreen
Production. Gorilla glass 8
Performance
Os. Android v12
Processor. Qoulcomm Snapdragon 888
Graphics. G58mc3
Architecture. 75 bit
Memory internal. 128gb-256gb
Ram. 8gb-12gb
Memory slot. Yes
Main camera
Setup. Rear qaud camera setup
Qoud. 108MP (primary)
16MP (ultrawide)13MP (wide)
5MP (macro)
Stabilization. Yes video stabilization (ois)
Features. 4k night vision panorama
Video. 4k,1080@120fps
Autofocus. Yes
Flash. Yes led flash
Selfie camera
Setup. Drone camera setup
Singal. 44MP, f/2.0, (wide), AF, OIS +12MP Ultra wide
Features. HDR, Autofocus, portrait
Video. Shots video 4k60fps
Sound
Fm redio. Yes, Recording option
Speakers. Sterio speaker
Audio jack. Usb type c
Battery nd charging
Type. 5G, 4G (supports Indian band 40), 3G, 2G
Charging. 50w fast charging
Expected price 65999 to 67999 expected

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें