RCB को हराकर KKR दूसरी मैच जीत कर अपनी हैट्रिक पूरी कर सकता है।
आज KKR और आरसीबी के बीच आईपीएल का मुकाबला
KKR दूसरी बार जीत हासिल करने का पर प्रयास करेगा।क्युकी आज KKR का मैच RCB के साथ होगा। जिस टिमने पंजाब के खिलाफ 200+ रन जड़ दिए थ,उसके बाद बी RCB को हर का सामना करना पड़ा था। दोनो टीमों के बीच अभी तक 30 मैच खेले गए है,जिसमें KKR को 17 मैच में जीत हासिल हुई है जबकि RCB को 13 मैच में जीत मिली है। पिछले साल आईपीएल मे KKR ने 2 मैच जीत थी और RCB को 1 ही मैच में जीत हासिल हुई थी। KKR के पास सतत ये 3 मैच जीतने का मौका है ये।
RCB के कप्तान डुप्लेसिस फॉर्म में है।
पिछली मैच कप्तान फाफ दुप्लेसिस ने 88 रन बनाए थे। वो पूरे फॉर्म में है,और विराट कोहली ने भी उनका पूरा साथ दिया दिया था। क्यूंकि अब विराट कोहली के कंधो पर कप्तानी का बोझ नहीं है इसी लिए वो खुलकर खेल रहे है। और कार्तिक ने फिनिशर का रोल अदा किया था। गेदबाजी की जिम्मेदारी पूरी तरह से हरासंगा पर रहेगी और जबकि हर्षल को भी नए गेद के साथ अच्छी शुरुआत करनी होगी।
आंद्रे रसैल कि भूमिका अहम रहेगी।
अजिंक्य रहाणे फॉर्म में है वो KKR के लिए अच्छी बात है।जबकि व्यंकटेश पहले मैच में कुछ खास कर नहीं पाए थे। मिडिल ऑर्डर मे श्रेयस,शेल्डन रहेंगे उनको भी अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी। और आंद्रे रसैल एक गेम चेंजर खिलाड़ी है जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते है। आज भी उनके फैंस ये आशा करेंगे कि वो अपने ही अंदाज़ में खेले।और शायद आज भी एक हाईस्कोरिंग मैच हो सकता है।
पिछले मैच में उमेश यादव का प्रदर्शन अच्छा था। हालाकि मावी,वरुण चक्रवती और नारायण को अच्छी गेदबाजी करनी पड़ेगी।
RCB: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेवि़ड विली, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप
KKR: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती
.jpeg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें