आमने सामने होंगे दो नए कप्तान।आज IPL का आगाज़ होने जा रहा है और पहला मुक़ाबला CSK vs KKR के बीच

 IPl के 15वे सीज़न का आगाज़ आज से हो रहा है एसे में पहला मुक़ाबला CSK vs kkr के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा

IPL सीज़न का पहला मुकाबला आज से यानी 26 मार्च से CSK और KKR के बीच दो नए कप्तानों के नेतृत्व में खेला  जाएगा। CSK की कमान रविन्द्र जडेजा के हाथो मे होगी, जबकि KKR की कमान भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर संभालेंगे। पिछले IPL सीज़न का फाइनल मुकाबला बी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था जिसमें चेन्नई में खिताब अपने नाम किया था 

IPl के 15 सीज़न का पहला मुकाबला होने जा रहा है एसे मे दोनो टीम बेहतर शुरुआत करने की कोशिश करेगी IPL के मौजूदा सीज़न मे ही CSK को दो बड़े जटके लग चुके है वहीं KKR को बी नए टीम बैलेंस की तलाश करनी होगी।

IPL के शुरुआत में ही CSK को लगे जटके

IPl के शुरुआती दौर में ही दीपक चेहर जो कि CSK के लिऐ तेज़ गेदबाजी करते है वो मैचों से बाहर हो गए है दीपक चेहर CSK के लिए बहोत ही अहम हिस्सा है और दीपक चेहर को खरीद ने के लिए 14 करोड़ रुपयों को खर्च किया है दीपक चेहर भारत और वेस्टइंडीज कि सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे उसके बाद उन्होंने ने जल्द हीं उस चोट से उबरने कि कोशिश कि लेकिन CSK को ये शुरुआती मुक़ाबलो मे नहीं खेलेंगे उसका नुकसान होगा क्योंकि वो CSK के लिए नई गेंद के साथ गेदबाजी करके विकेट लेने में सक्षम थे और वहीं निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी बी करते थे। इसकी कमी निश्चित तौर पर CSK को

वहीं पर मोइन अली को वीजा ना मिलने की देरी को वजह से वो CSK के साथ देर से जुड़े और वो बी शुरुआती मुकाबला मे नई खेल पाएंगे

CSK के लिए कौन कर सकता है ओपनिंग

डेवोंन कोन्वे CSK के लिए डेब्यू करने वाले है वहीं पर KKR का मजबूत पक्ष उनकी स्पिन गेदबाज़ी है सुनील नारायण के साथ वरुण चक्रवती KKR को CSK के खिलाफ पहले मुकाबलेमें बढ़त दिलाने कि कोशिश करेंगे वहीं पर  डेवोंन कोन्वे अच्छी बल्लेबाजी करके KKR की इस स्टर्रजी का तोड़ निकाल सकते है। हालाकि अभी तक CSK लिए मुश्किल बनी हुई है कि ओपनिंग किस्से करवाई जाए क्योंकि रॉबिन उत्थापा, डेवोन कोन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ 3 नो ही बल्लेबाजी कर सकते है इसलिए अब देखना मजेदार होगा कि कौन सी जोड़ी ओपनिंग करती है। वहीं पर लंबे समय के बाद IPL खेलते नजर आ रहे है अजिंक्य रहाणे को और व्यंकटेश अय्यर को KKR ओपन करवा सकती है। 

IPL सीज़न में CSK और KKR रिकॉर्ड वानखेड़े मैदान मे

वानखेड़े स्टेडियम में CSK का रिकॉर्ड बहोत ही बेहतरीन है। और इसका फायदा बी CSK को मिल सकता है CSK ने 19 मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में खेले है उसमे उनको 12 मैच में सफलता मिली है और 7 मैच हारे है जबकि KKR ने 12 मैच खेले है और 1 मैच में ही जीत हासिल हुई है। KKR ने इस मैदान पर इकलौता मुकाबला 2012 में मुंबई इडियंस के साथ खेला था।


टिप्पणियाँ