CSK को मिला नया कप्तान रविन्द्र जडेजा की चमकी किस्मत।

 IPL 2022 का आगाज़ हो गया है,और ख़बर निकल के आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।और नए कप्तान के तौर पर रवीन्द्र जडेजा को नियुक्त किया गया है।IPL के 15वे सीज़न तक CSK का सफ़र बाहोंत ही शानदार रहा है।सबसे सफल कप्तानों मे धोनी का नाम शुमार किया जाता है।इसमें कोई शक की गुंजाइश नई है कि महेंद्र सिंग धोनी के अबतक के रिकॉर्ड अविश्वनीय है

एसेमे महेंद्र सिंह धोनी  फैन्स। के लिए बड़ा जटका है इसी के साथ रविन्द्र जडेजा IPL इतिहास की दूसरी सफल टीम के तीसरे कप्तान बन गए है। ऐसे में देखना होगा कि रविन्द्र जडेजा को दी गई जिम्मेदारी किस तरह से निभाते है CSK के लिए लंबे समय तक महेंद्र सिंग धोनी ने कप्तानी की है और उसके कुछ मैचों में सुरेश रैना ने टीम की कप्तानी की है। रवींद्र जडेजा CSK की कमान संभाले इससे पहले CSK ke लिए 213 मैचों में कप्तानी की है,

इस दौरान उन्होंने 130 मैचों में जीत हासिल के है जबकि 81 मैचों में हार मिली है,इसमें एक मैच टाई रहा और एक बेनतीजा रहा। कल कोलकाता नाइट राइडर्स और और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला वानखेड़े में खेला जाएगा। मैच देखने लायक होगा की रविन्द जडेजा जैसा ऑलराउंडर है धोनी जैसा विकेटकीपर है और दीपक चेहर जैसा तेज़ गेदबाज । और चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग में बहोत गहराई है।

टिप्पणियाँ