धोनी ने बचाई CSK कि इज्जत KKR के खिलाफ मैच में

आज CSK और KKR के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले गेदबाजी करने फैसला किया था और पहली पारी CSK की थी पर उनकी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही।

आज से IPL महाकुंभ कागज हो गया है। और पहला मुकाबला csk vs kkr के बीच था। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान चाहेंगे कि अच्छी शुरुआत हो जीत के साथ। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था पहले बल्लेबाज़ी करते हुए csk ने kkr को जीतने के लिए 132 रनो का लक्ष्य दिया है।

थाला महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंदाज में बैटिंग करते हुए 20 ओवर तक 131 रन तक लक्ष्य को पोचा दिया और उन्हों ने बहोत अहम भूमिका निभाई है ये देखकर महेंद्र सिग धोनी फैन्स काफी प्रसन्न हुए होंगे क्यूंकि वो अपने अंदाज में वापस लोट आए है उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए उसमे 7 चौके और एक 6 शामिल हैं। रविन्द जडेजा ने उनका साथ देते हुए 28 गेदो मे 26 रन बनाए उसमे एक 6 बी जड़ा। ये साझेदारी की वजह से csk एक सम्मान जनक स्कोर खड़ा कर पाई।अब देखना मजेदार रहेगा कि kkr कि टीम क्या इस लक्ष्य को पा सकती है।

दोनो टीमों कि प्लेयिंग इलेवन

CSK

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेट कीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

KKR

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), आंद्रा रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

टिप्पणियाँ