सस्ते बजेट मे आप घूमना चाहते हो तो आपके लिए ये जगह बेस्ट है

 अगर आप सस्ते मे घूमने का प्लान बना रहे अपने दोस्तो के साथ तो मेघालय में आपके लिए बेस्ट जगह है।


इस जगह को आप ट्रेकिंग मे बी शामिल कर सकते है और अलग अलग गाव के स्टील पूल और अलग अलग वाटरफॉल देख सकते है । आप यहां कि खूबसूरती को देखकर आपकी खुशी का पर नहीं रहेगा। हम बात कर रहे है मेघलय मे बसे चेंरपुंजी के बारे में जहा सबसे ज्यादा बारिश होती है।

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है।और दूसरी तरफ स्कूल मे वैकेशन होने वाले है। इसलिए आप पूरी फैमली के साथ घूमने का प्लान बना सकते है। यहां आप कुछ दिन जाकर आप आप का दिमाग फ्रेश कर सकते है और वापस आयेंगे तो मन में ढेर सारी यादें लेकर आयेंगे

और आप कहीं बी घूमने जाएं पर बजट का बी तो देखना है।

आप जहा बी जाए गुमने बजट का देखना बी जरूरी है।क्यूंकि साधारण आदमी थोड़ा बी बजट के बार जाता है तो अपनी प्लानिंग बदल देता है।एसे मे चेरापूंजी में आप अपने फिक्स किए हुए बजट में गुम सकते है।इसलिए चलिए देखते है आप अपने बजट मे छुट्टियों का आनंद कैसे ले सकते है।इस ट्रैक मे आप 3500 प्लस कोक्रीट स्टेप्स,फॉरेस्ट साइडवॉक और लोहे का वायर के साथ दो स्ट्रीम क्रॉसिंग का समावेश होता है।इस ट्रैक को पूरा खत्म होने मे 6-7 घंटे का समय लग सकता है।इस ट्रैक मे अलग अलग बाहोंत ही खूबसूरत नजारा आनंद ले पाएंगे आप। आप यहां पर अगर नहीं गए है तो एक बार तो आपको अवश्य जाना चाहिए। यहां पर सबसे नजदीक रेलवेस्टेशन गुवाहाटी में है आपको यहां जाने के लिए 1000/- से 1500/-रुपए यानी चेरापूंजी से जिसमें एक दिन का खर्च, खाना और ट्रैक का खर्च शामिल है।इससे शिलांग मे आपको 2500/- से लेकर 4000/-रूपए का खर्च करना पड़ेगा।इस तरह से आप बजट में ट्रिप करते है तो आप के पैसे बी बचेंगे और आपका प्लान बी कैंसिल नहीं करना पड़ेगा। और आप खूबसूरत जगहों का मजा ले पाएंगे

चेरापूंजी मे घूमने लायक स्थल

पूर्वोत्तर भारत वास्तव में हिमालय का एक रत्न है, जो निश्चित रूप से एक अनदेखा सौंदर्य है। इस जगह के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहाँ हरियाली, सुंदर परिदृश्य और झरने हैं, जो लगभग हर जगह मिलते हैं। आप चेरापूंजी में इन जगहों को कत्तई मिस नहीं कर सकते।

 * लिविंग रूट ब्रिज

* देंथलीन झरनें 

  * सेवन सिस्टर वॉटरफॉल

  * रामा कृष्णा मिशन और म्यूजियम

 * नोहकलिकाई झरने

* क्रेम मवल्मुह

 * दावकी

* डबल डेकर लिविंग रुट ब्रिज











टिप्पणियाँ