हार्दिक पंड्या ने के एल राहुल को किया मैच से पहले फोन।

मैच से पहले हार्दिक पंड्या ने के एल राहुल को फोन करके कहा कि में तुमसे बेहतर खेल सकता हूं।
आज आईपीएल 15वे सीज़न का 4 मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और लखनउ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाने वाला है।दोनो ही टीम अपना आईपीएल इतिहास में डेब्यू कर रही है। हालाकि मैच होने से पहले गुजरात टाइटंस कप्तान  हार्दिक ने लखनउ सुुपर जाइंट्स के कप्तान के एल राहुल को फोन किया और लंबे समय तक बात चली उसमे हार्दिक पंड्या ने के एल राहुल को ये तक केह दिया कि मेरा ये साल आईपीएल मे तुमसे अच्छा गुजरेगा। के एल राहुल ने बी इस पड़कर को स्वीकार करते हुए अपने ही अंदाज में जवाब दिया। आइए इसके साथ ही देखते है सम्भावित प्लेयिंग इलेवन और पिच रिपोर्ट क्या कहती है।

के एल राहुल से बात करते हुदे हार्दिक ने पूछे कुछ सवाल

फोन मे बातचीत के दौरान दोनो में काफी मजाक मस्ती चली। और इस दौरान दोनो ही खिलाडियों ने अपने अपने बारे बताने को कहा कि वो क्या सोचते है एक दूसरे के बारे में उसमे के एल राहुल मे हार्दिक से कहा कि तुम मेरे भाई हो। पर तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो तब हार्दिक ने भी गुजराती स्टाइल मे जवाब देते हुए कहा कि भाई – भाई। तो के एल राहुल ने बी कहा कि मेरी नकल मत करो। इस दौरान बातचीत मे के एल राहुल ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा की कप्तान के रूप में आपको फिल्ड पर देखने के लिए बहुत उत्साही हूं। और हार्दिक पंड्या ने तो ये तक केह दिया कि में तुमसे अच्छा खेलूंगा और मेरी सीज़न अच्छी जाएगी। इसका जवाब देते हुए के एल राहुल ने बी मजाक मजाक मे कहा कि आ जाओ मैदान देख लेंगे। किसका परफॉमेंस अच्छा है।?

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच ने आईपीएल 2022 के शुरुआती मैच में गेंदबाजों की मदद की। इस मैच में भी बैटर को पहले सेट के बाद आक्रामक शॉट मारने के लिए गेम प्लान के साथ मैदान पर खेलना होगा। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।

संभवित प्लेयिंग इलेवन
*गुजरात टाइटंस:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्यूसन, आरएस किशोर

*लखनऊ सुपर जायंट्स:
केएल राहुल, क्विंटन डेकॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत, अवेश खान

 

टिप्पणियाँ