आपका मोबाइल पानी मे भीग जाए तो आप कैसे ठीक करेंगे उस ?
दोस्तो हमारा मोबाइल कहीं बार गलती से पानी में गिर जाता है और खराब हो जाता है।पर आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिससे आप अपना मोबाइल ठीक कर सकते है।
दोस्तो हम सब अपने मोबाइल का ध्यान रखते है और खास खयाल रखते है पर कहीं बार परिस्थिति ऐसी हो जाती है कि ना चाहते हुए भी हमारा मोबाइल पानी से भीग जाता है।अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपके लिए हम बेसिक ट्टीपस लेकर आए है जिससे आप अपने मोबाइल भीगे हुए मोबाइल को बचा सकते है।* हमारा मोबाइल भीग जाए तो हम पहले मोबाइल को स्विच ऑफ करके उसका स्क्रीन गार्ड और बेक कवर दोनो ही निकाल देना है उसके बाद हमे मोबाइल का उपर है टफन ग्लास को निंकल दीजिए।अच्छे से किसी साफ कॉटन कपड़े से उसे साफ कर लेना है।
* मोबाइल को अच्छे से साफ करने के बाद मोबाइल का सिम कार्ड और मेमरी कार्ड का स्लॉट निकाल दीजिए जिससे आप के सिमकार्ड और मेमोरी कार्ड डैमेज होने बच जाएंगे।
* मोबाइल को वैक्यूम बैग के अंदर रखो । वैक्यूम बैग में मोबाइल को रखने को फायदा यह है कि अंदर का पानी सोख लेता है ऐसा करने के लिए एक प्लास्टिक ज़िप लोक बैग ले,उसके अंदर फोन के साथ एक स्ट्रो रखे।और उसके बाद बैग को सील करदो। और अब आप एक स्ट्रो कि मदद से पानी खिचने कि कोशिश कीजिए।फिर स्ट्रो निकाल कर बैग को सील करदो।
* फिर मोबाइल को ज्यादा सूखा ने लिए चावल से भरी हुई बोरी मे पूरी रात के लिए रखदो यह अंदर के पानी को बाशपिभवन करने में बाहोत मदद करता है।पर सही वक्त 48 गंटे या फिर उससे ज्यादा होता है।
* आप सोच सकते है कि हैर ड्रायर कि मदद से फोन के अंदर का पानी सुखा सकते हैं।लेकिन ये थोड़ा जोखिम भरा है क्युकी हेयर ड्रायर की गरमी से फोन के अंदर के हिस्से में थोड़ा डैमेज होने का खतरा रहता है।
* अगर फोन भीगा हुआ है तो आप उसे चार्ज करने कि कोशिश मत कीजिए इससे फोन बी खराब हो जाएगा और करंट लगने का बी खतरा रहता है।और पानी में भीगे हुए मोबाइल को जटक कर साफ करने की कोशिश मत कीजिए जिससे पानी मोबाइल के दूसरे हिस्सों में जाने का बी खतरा रहता है।
.jpeg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें