ब्राउन राइस के फायदे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। डॉक्टर बी ब्राउन राइस खाने को सलाह देते है
भारतीय भोजन में बिना चावल
के भोजन अधूरा माना जाता है।भारतीय खाने मे चावल का अलग ही महत्व है।भारत के कुछ राज्यों
का तो चावल मुख्य खोरक है।चावल मे कार्बोहाइड्रेड और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है
जो हमारी सेहत के लिए बहोत फायदेमंद है।अब लोगो के मन में सफेद चावल और ब्राउन चावल
को लेकर सवाल है कि सफेद या ब्राउन कोनसा फायदेमंद है। आइए जाने है दोनो की बीच का तफावत और फायदे,
ब्राउन राइस क्या
होता है?
ब्राउन राइस मे अनाज के अनाज के तमाम हिस्से होते है खास करके ब्रान और जर्म होने से वो ज्यादा पौष्टिक होता है।पर सफेद राइस मे ये दोनों चीज़े नहीं होती। और जरूरी पोषकतत्व भी बहोत कम मात्रा में होते है। इसलिए ब्राउन राइस ज्यादा फायदेमंद और पोस्टिक होता है।
ब्राऊन राइस फैक्ट्स

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें